Days after the centre banned Jamaat E Islami, Houses of Dozens of workers and leaders of the group have been sealed by authorities at several locations across Kashmir Valley. Government may now target Hurriyat and it's leaders .
#Jamaateislami #Hurriyat #Seal
कश्मीर के जमात ए इस्लामी संगठन पर सरकार ने शिकंजा कसते हुए उसके नेताओं के 70 ठिकानों को सील करेंगे । बता दें कि जमात ए इस्लामी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को फंड करता है और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी घाटी में काम करता है । इस संगठन पर नकेल कसने के बाद हुर्रियत पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है सरकार ।